हरियाणा: Property Dealer के ऑफिस में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को लगी 8 गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 03:19 PM (IST)

रेवाड़ी: शहर के पटौदी रोड स्थित ITI के सामने बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे ऑफिस के अंदर बैठे 2 लोगों को 8 गोलियां लगी हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस के अनुसार, पटौदी रोड पर मां शीतला प्रॉपर्टी के डीलर ऑफिस पर शुक्रवार दोपहर योगेश और रविंद्र दोनों बैठे हुए थे। तभी 2 बाइकों पर 4 बदमाश सवार होकर पहुंचे। इससे पहले ऑफिस के अंदर बैठे योगेश और रविंद्र कुछ समझ पाते बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

सूचना मिलने के बादSP, DSP, CIA-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।घायल योगेश के भाई अरुण ने बताया जमीनी विवाद को लेकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static