Road Accident In Jhajjar: झज्जर में ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 03:22 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा): झज्जर जिले के गांव मातनहेल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे दूसरे युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।
मृतक की पहचान और घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय शिवचरण पुत्र रामफल निवासी गांव मातनहेल, जिला झज्जर के रूप में हुई है। वह विवाहित था और ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। उसके परिवार में एक 11 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटा है। हादसे के समय शिवचरण अपने साथी प्रदीप के साथ निजी काम के लिए नौगांव गया हुआ था। वापसी के दौरान जैसे ही वे अनाज मंडी के पास पहुंचे, एक तेज़ रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस जांच और कार्रवाई
जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मातनहेल के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा घायल है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने घायल प्रदीप के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)