नहर में डूब रहा था व्यक्ति, देखते ही बाइक सवार युवकों ने तुरंत लगाई छलांग, लेकिन...

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 08:32 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के जवाहरलाल नेहरू कैनाल में डूब रहे व्यक्ति को युवकों ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन आखिरकार व्यक्ति अपनी जिंदगी की जंग हार गया। फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी की अनुसार सोमवार को रोहतक की जवाहरलाल नेहरू कैनल में एक व्यक्ति डूब रहा था। जिसे डायल 112 पीसीआर ने देखा और उन्होंने जवाहरलाल नेहरू कैनाल पर मौजूद 4 युवकों से मदद मांगी। युवक कैनाल की पटरी पर व्यक्ति को कड़ी मशक्त के बाद नहर से बाहर निकाला। उसकी जान बचाने के लिए युवकों हर संभव प्रयास किया।

PunjabKesari

पानी से बाहर निकाला तो व्यक्ति की चल रहीं थी सांसे

युवकों ने बताया कि डायल 112 को किसी ने व्यक्ति के डूबने की सूचना दी थी। इस दौरान वह भी मोटरसाइकिल पर कंही जा रहे थे। पुलिस ने मदद की बाद कही तो उन्होनें कड़ी मशक्त के बाद व्यक्ति को नहर से बाहर निकाला। युवकों ने बताया कि जब मृतक को बाहर निकाला तो उसकी सांसे चल रही थी। उन्होनें बाहर निकालने के बाद व्यक्ति के शरीर से पानी निकालने की कोशिश भी की लेकिन कुछ देर बाद ही उसके सांसे बंद हो गई।

PunjabKesari

युवकों ने बताया कि उन्होनें इंसानियत के नाते व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया था लेकिन अफसोस उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static