Panipat Crime: ठेके के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 11:02 AM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां पानीपत जिले के गांव सींक में शराब ठेके के पास बैठे 23 वर्षीय तुषार नाम के युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। परिजनों ने शिकायत में बताया कि तुषार को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई है। गोली तुषार के कंधे में लगी है जो निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

परिजनों ने बताया कि तुषार खेती बाड़ी का काम करता है, जो बीती 2 जनवरी को शाम 7 से 8 बजे घर से अकेला गया था और शराब के ठेके के पास बैठा हुआ था। तभी अज्ञात हमलावरों ने तुषार पर फायरिंग कर दी। गोली मारने की सूचना ग्रामीणों ने तुषार के परिजनों को दी। घटना के बाद घायल तुषार डरा और सहमा हुआ है, जो बयान देने के काबिल नहीं है। इसलिए तुषार के भाई साहिल ने पुलिस में शिकायत दी। तुषार के पिता हरियाणा रोडवेज़ में कर्मचारी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static