सितंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस संगठन की पहली लिस्ट हो सकती है जारी, प्रभारी दीपक बाबरिया ने दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 06:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रदेश में कांग्रेस का संगनात्मक ढांचा बेहद कमजोर है और उसी को मजबूत बनाने के लिए नेता लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी को लेकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में जिलों में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचेंगे और वर्करों से फीडबैक लेकर पदाधिकारियों के पैनल तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं व युवाओं के साथ एससी-बीसी को संगठन में तवज्जो दी जाएगी। बाबरिया ने ये भी कहा कि चुनाव नहीं लड़ने के इच्छुक नेताओं को संगठन में एडजस्ट किया जाएगा। उन्होंने ये भी इशारा कर दिया कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में संगठन की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। बाबरिया ने कहा कि संगठन चरणबद्ध तरीके से बनेगा और गठन की इस प्रक्रिया में पांच से छह माह का वक्त लगेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)