बेखौफ बदमाश: पेट्रोल पम्प पर पहले कर्मचारियों से की मारपीट, फिर नकदी लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 02:25 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य): करनाल में लूट की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला सामने आया है यहां के पेट्रोल पम्प से जहां लुटेरों ने पहले कर्मचारियों को जमकर पीटा, फिर उसके बाद 30 हज़ार की नकदी, 2 मोबाइल फोन, और DVR लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार केबिन में बैठे कर्मचारियों को लुटेरे पीटकर उनसे नकदी लेकर फरार हो गए। कर्मचारियों   ने बताया कि देर रात 3 लुटेरे बाइक पर सवार होकर पेट्रोल डलवाने के लिए आए। पेट्रोल पंप बन्द होने के कारण उन्होंने केबिन में बैठे कर्मचारियों से बहस शुरू कर दी, जिसके बाद केबिन के शीशे को तोड़, उनके साथ मारपीट की गई । पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

लुटेरे जब चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी पुलिस की राइडिंग टीम वहां पहुंची। पुलिस को आते देख आरोपी बाइक छोड़कर मौके से पैदल ही फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ये कोई पहली वारदात नहीं है जिसमें लुटेरों ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static