फरीदाबाद में खोली गई पहली रेसलिंग अकादमी, रेसलर नेहा व अर्जुन अवार्डी जगरूप देंगे ट्रेनिंग

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 05:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में पहली बार एक निजी स्कूल में रेसलिंग अकादमी खोली गई है। सेक्टर 88 ग्रेटर फरीदाबाद के दिल्ली स्कूलर्स में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित जगरूप राठी और उनकी बेटी रेसलर नेहा राठी ने अकादमी शुरू की है। दोनों खिलाड़ी बाप बेटी मिलकर पढऩे वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रेसलर भी बनाएंगे ताकि वह भारत के लिए मेडल जीत सकें।

दिल्ली स्कूलर्स के चेयरमैन जीएस दलाल ने बताया कि आज उनके स्कूल का स्पोट्र्स डे है। इस अवसर पर उनके स्कूल में रेसलिंग के लिए अकादमी खोली गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक मिट्टी में कुश्तियां खेली जाती थी मगर अब खेलों का स्तर बढऩे के चलते मिट्टी में खेली जाने वाली कुश्ती मैट पर आ गई है।

उन्होंने बताया कि बच्चों को रेसलिंग सिखाने के लिए अच्छे कोच रखे जाएंगे क्योंकि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित जगरूप राठी के संपर्क में हिंद केसरी पंजाब केसरी जैसे बड़े-बड़े पहलवान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static