हरियाणा में कोरोना का बढ़ रहा आंकड़ा, करनाल में पांच नए पॉजिटिव केस आए सामने
punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 03:45 PM (IST)
करनाल(ब्यूरो): हरियाणा में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है जिसको लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। बात अगर करनाल जिले की करें तो करनाल में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11 हो गई है। हालांकि, राहत की बात ये है कि एक मरीज ठीक भी हुआ है। वहीं प्रशासन की ओर से लगातार लोगों की सैंपलिंग भी करवाई जा रही है।
उप सिविल सर्जन मंजू पाठक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक हफ्ते में कोरोना के फिर से 11 केस हो गए हैं। जिनमें से 3 कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में एडमिट हैं। बाकी होम आईसोलेटिड हैं। वहीं लगातार लोगों से भी अपील की जा रही है कि महामारी के खतरे को देखते हुए लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IMD Alert: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने हरियाणा में बढ़ाई ठंड, इन जिलों में शीतलहर का Yellow Alert