नूंह हिंसा के बाद पहली बार फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने किया मौके का निरीक्षण, घटना के बारे में डीसी से ली पूरी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:09 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के समय हुई हिंसा के बाद आज पहली बार एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने किया मौके का निरीक्षण। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में एल नरसिम्हा रेड्डी  पूर्व चीफ जस्टिस पटना हाई कोर्ट एंड पूर्व चेयरमैन कैट दिल्ली,राजपाल सिंह पूर्व आईपीएस हरियाणा कैडर,ओपी व्यास अधिवक्ता एंड पूर्व जॉइंट रजिस्ट्रार(लॉ)NHRC, संजीव नायक सीनियर जॉर्नलिस्ट,भावना बजाज अधिवक्ता एंड पूर्व कंसलटेंट NCPCR का एक दल नूंह के सर्किट हाउस पहुंचा। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सबसे पहले नूंह जिले के डीसी और एसपी से 31 जुलाई की हिंसा के बारे में पूरी जानकारी ली।

कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि 31 जुलाई को नूंह में हिंसा हुई वह सब हमने दिल्ली में बैठकर देखा आज उसी हिंसा वाली जगह को हम देखने के लिए आए हैं। यहां पर हमने अधिकारियों से बातचीत की है। इसके बाद हिंसा वाली जगह का भी निरीक्षण किया है और जिन लोगों का हिंसा में नुकसान हुआ है, उन लोगों से भी बातचीत की है। इसके अलावा एक एडवोकेट के प्रतिनिधिमंडल से भी बातचीत की गई है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि 31 जुलाई की हिंसा में काफी लोगों की संपत्ति का बहुत नुकसान हुआ है। इसके अलावा छह लोगों की इस पूरे हिंसा के समय मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग एक जिम्मेवार नागरिक संगठन के रूप में यहां पर आए हैं। हमने यहां पर हिंसा वाली जगह का निरीक्षण किया है और अधिकारियों के साथ-साथ लोगों से भी बातचीत की गई है।

उन्होंने कहा  हा कि प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने से पहले 2 से 3 बार शांति कमेटी के साथ पुलिस की बैठक भी हुई थी। इसके बाद बैठक में पुलिस को बताया गया था कि इस बार यात्रा के समय थोड़ा लोगों में तनाव है, लेकिन पुलिस इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और यह पूरा घटनाक्रम हो गया। कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया है। वह किसी काम का नहीं है। 2 महीने का समय हो चुका है घटनाक्रम को,लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई भी मुआवजा नहीं मिला है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैने जिले के डीसी को भी इस बारे में फटकार लगाई है। इस तरह की इमरजेंसी के समय लोगों को सरकार की तरफ से सहायता राशि जल्द से जल्द देनी चाहिए थी।

 

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

     (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 

 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static