हरियाणा के इतिहास में पहली बार 22 अधिकारियों को डबल प्रमोशन, वेतन में बेतहाशा वृद्धि

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 01:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत करीब दो दर्जन नियमित विधि अधिकारियों जिला न्यायवादी (डिस्ट्रिक्ट अटार्नी) को एक ही बार में डबल प्रमोशन का अभूतपूर्व लाभ मिला है। मासिक वेतन-भत्तों में एकदम बेतहाशा वृद्धि हो गई है।

आज तक प्रदेश के आइएएस और एचसीएस अधिकारियों को भी ऐसी बंपर बढ़ोतरी नहीं मिल पाई है। गृह विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर आफ प्रासिक्यूशन (डीडीपी) के सभी नव-सृजित पदों को डिस्ट्रिक्ट अटार्नी की सीधी प्रमोशन से भरा है।

22 डिस्ट्रिक्ट अटार्नी को उनके निवर्तमान पद से एक स्तर ऊपर (असिस्टेंट डायरेक्टर आफ्फ़ प्रासिक्यूशन) नहीं, बल्कि उससे भी एक स्तर ऊपर अर्थात सीधे उप निदेशक अभियोजन के पद पर प्रमोट किया गया है। जिन 22 डीए को सीधे डीडीपी के तौर पर पदोन्नत किया गया है, उनमें सुमन बंसल, सोहन सिंह, लेघा दीपक रणजीत, सतीश कुमार, आनंद मान, सुनील कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजेश कुमार चौधरी, धर्मेंद्र राणा, मनोज कुमार, दीपक बूरा, हरपाल सिंह, अनीता, राजेश, परवेज, सुमेर सिंह, हितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, अश्वनी कुमार चौधरी, सुरेश कुमार और चौहान शामिल हैं। एडवोकेट हेमंत कुमार के अनुसार डीडीपी के पद पर पदोन्नति से पहले उक्त सभी डीए कार्यात्मक वेतन स्तर (फंक्शनल पे स्केल) एफपीएल-12 में थे जो 78 हजार 800 रुपये से एक लाख 97 हजार 200 रुपये का वेतनमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static