G-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों ने नूंह में किया योगाभ्यास, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 04:47 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): भारत में जल रहे जी-20 सम्मिट में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमानों ने योग किया। वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा को सही साबित करने व स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग महत्वपूर्ण पद्धति है। जी-20 सम्मिट की शेरपा बैठक में पहुंचे विदेशी मेहमानों को भारतीय योग पद्धति व ध्यान प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। उन्हें योग आसन व स्वस्थ रहने के लिए उनके फायदों के बारे में बताया जा रहा है।
विदेशी मेहमानों ने आईटीसी ग्रैंड भारत के प्रांगण में मंगलवार को सुबह योग ध्यान पद्धति का अभ्यास किया तथा इनके फायदों को महसूस किया। योग सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के तहत दुनिया एक परिवार है। भारत की धरा पर मिले प्रेम व सम्मान व हरियाणा की मेजबानी उनके जीवन का एक खास अनुभव है।
शेरपा बैठक में जहां महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हो रहा है, वहीं उन्हें भारतीय संस्कृति व योग जैसी पद्धति जानने व सीखने का अवसर मिल रहा है। आज उन्हें सुबह योग सत्र में भाग लेकर काफी अच्छा महसूस हुआ और योग की पद्धति जानने का अवसर मिला।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)