2 हजार का नोट देखने के बहाने नकदी ऐंठने के मामले में विदेशी पति-पत्नी गिरफ्तार (VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 11:07 AM (IST)
कैथल (जयपाल) : शहर में खल मिल चलाने वाले व्यक्ति से दो विदेशियों द्वारा दो हजार का नोट देखने के बहाने चालाकी से 68 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई वीरभान सिंह की अगुवाई में एएसआई विरेंद्र सिंह की टीम द्वारा तत्परता से त्वरित कार्रवाई करते हुए विदेशी पति-पत्नी अली उपनाम हाशीमी बोफराजोर्ड व अफसाना दोनों निवासी खलखल राजधानी तहरान ईरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता महेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि उसकी जींद रोड चुंगी पर उसकी खल भंडार मिल है। 17 सितंबर को दोपहर के समय विदेशी महिला व पुरुष आए। दोनों ने उससे 80 रुपए में दो किलो खल खरीदी। उसके बाद दोनों विदेशियों ने उसको कहा कि एक बार हमें भारत का दो हजार रुपए का नोट दिखा दो। जब वह पैकेट से दो हजार रुपए का नोट निकालने लगा तो उन दोनों द्वारा उसके हाथ से पैकेट लेने की कोशिश की गई तथा उन्होंने चालाकी के साथ धोखाधड़ी से पैकेट से 68 हजार रुपए हड़प लिए। जिस बारे पुलिस में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच सीआईए-1 को सौंपी थी। एसपी ने सीआईए-1 पुलिस को अभियोग में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। पुलिस द्वारा की गई कड़ी मशक्कत उपरांत दोनों उपरोक्त आरोपियों को नारायणगढ़ से काबू कर लिया गया। आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त होंडा सीटी गाड़ी जब्त कर ली गई। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों का सोमवार को न्यायालय में पेश करने से पहले विधिवत मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मेडिकल परीक्षण में डॉक्टर द्वारा दोनों आरोपियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दोनों आरोपी पुलिस सुरक्षा घेरे में क्वारंटाइन किए गए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)