IAS रानी नागर के इस्तीफे पर बोले पूर्व विधायक, बेटी को सुरक्षा देने में असफल रही सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 05:07 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी)- हरियाणा की 2014 बैच की आईएएस रानी नागर के इस्तीफे के बाद हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है जिसके चलते आईएस के पद पर तैनात बेटी को सरकार सुरक्षा देने में असफल रही है और इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।  ललित नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 2 साल पहले भी रानी नागर ने यह मुद्दा उठाया था लेकिन तब भी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की थी अब भी करीब दो हफ्ते पहले रानी ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर जानकारी दी थी कि वह दूसरा फेस का लॉक दाम खत्म होने के बाद अपना इस्तीफा देंगी लेकिन इसके बावजूद सरकार ने उनसे बात करने की और उनकी शिकायत सुनने की जहमत नहीं उठाई जिसका नतीजा यह हुआ कि रानी ने इस्तीफा दे दिया।

ललित नागर ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है यही कारण है कि कुछ समय पूर्व एक सीनियर आईएएस की बेटी को एक बीजेपी के बड़े नेता के बेटे द्वारा छेड़ने का मामला भी सामने आया था उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में आकर ही प्रधानमंत्री बेटी बताओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं लेकिन हरियाणा में बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि जब बाई नेम शिकायत दी गई उसके बावजूद कोई जांच तक नहीं मिठाई गई उन्होंने सरकार से अपील की कि रानी का इस्तीफा तुरंत नामंजूर कर इस मामले की जांच कराकर मामले का निपटारा किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static