पुजारी की पिटाई के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था झगड़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 04:34 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद पुलिस ने गांव ढाबी कलां में मंदिर के पुजारी की पिटाई के मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों से पता चला है कि मंदिर परिसर में क्रिकेट खेलने और क्रिकेट का सामान मंदिर परिसर में रखने को लेकर मौके पर झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े को लेकर कहासुनी के बाद पुजारी की पिटाई आरोपियों ने की थी। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस विभाग के SA ( सिक्योरटी एजेंट) तरफ से शिकायत दर्ज की गई थी और मामले में पीड़ित पुजारी का भी स्टेटमेंट दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि मामले की आगामी जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार यदि अन्य और आरोपी इसमें सामने आते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि गांव ढाबीकलां में कुछ दिन पहले एक पुजारी की पिटाई करने के वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले में कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करके 4 आरोपियों को अब गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static