मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, रुपयों के लेन-देन को लेकर हुई थी कहासुनी
punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:57 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : पुलिस ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रवि कुमार ने थाना पुलिस को बताया कि वह थानेसर शहर में ऑटो चलाने का काम करता है। उसने करीब एक साल पहले अपने पड़ोसी प्रेम से कुछ रुपये उधार लिए थे। इन्हीं रुपयों के लेन-देन को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई थी।
वहीं इसके बाद उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी विशाल ने उस पर तलवार से हमला किया। झगडे़ का शोर सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। इस प्रकार आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की टीम ने आरोपी प्रेम कुमार, उसके बेटे विशाल, प्रदीप कुमार व बाली को गिरफ्तार कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)