हांसी में बुजुर्ग की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, कैंची से हमला कर उतारा था मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 10:14 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी के भैणी अमीरपुर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी सुल्तान, कृष्ण, अमीत और डोहला गांव निवासी योगेश के रूप में हुई है। पुलिस चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

PunjabKesari

डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवंबर को नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में दो परिवारों में गली में गोबर के उपले बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में चार लोगों ने मिलकर भैणी अमीरपुर गांव निवासी 62 वर्षीय बलबीर की हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि करीब 6 महीने पहले भी दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। वारदात के बाद आरोपित गांव से भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बुडाना के पास से गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

ये था मामला

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक बलबीर के बेटे साधु राम ने बताया था कि 29 नवंबर की सुबह उनके पिता उसके बच्चे को स्कूल वैन में छोड़कर घर वापिस आ रहे थे। रास्ते में पड़ोस के रहने वाले सुल्तान, अमित, कृष्ण और योगेश ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर वह और नीतीश वहां पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कृष्ण और अमित ने उनके पिता के हाथ दबोच रखे थे व योगेश ने पैर दबा रखे थे। उन्होंने बताया कि सुल्तान उनके पिता पर कैंची से वार कर रहा था। जब बलबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static