युवक से मारपीट कर, लूटपाट व जान से मारने की धमकी देने के चार आरोपी काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 09:49 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): मानेसर क्राईम ब्रांच ने युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के चार अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 स्कॉर्पियो गाड़ी, रॉड व डंडे बरामद किए हैं। वहीं आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, बिलासपुर थाना पुलिस ने एक युवक ने दी शिकायत में कहा था कि उसने गांव में अवैध जुआ खिलाने व खेलने का विरोध किया था। जिस पर रंजिश रखते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए 10-12 युवकों ने उसे गांव फाजिलवास के पास रास्ते में रोक लिया। युवकों ने उस पर लोहे की रॉड तथा डंडों से हमला कर घायल कर दिया। वहीं देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मोबाईल फोन व नगदी छीनकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

 

मामले में मानेसर क्राईम ब्रांच के प्रभारी एसआई ललित कुमार की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को मानेसर से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान दीपक, नवीन उर्फ सेठी, धर्मेंद्र उर्फ रिंकू व प्रेम प्रकाश उर्फ घडुका के रूप में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static