Haryana में जमीन में दबाई 4 किलो चांदी बरामद, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 05:37 PM (IST)

अंबाला: कैंट के चमेली पुल के निकट 18 दिसंबर 2025 को स्वर्णकार की दुकान से 40 लाख के आभूषण चोरी के मामले में अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों से चार किलो चांदी और बरामद कर ली है।
सात दिन के रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों को यूपी के शाहजहांपुर व लुधियाना ले गई थी। आरोपियों ने चांदी को जंगल में ही जमीन में गड्ढा खोदकर दबा रखा था। पुलिस ने इससे पहले पकड़े गए पांच आरोपियों से 8 किलो चांदी, एक पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए थे।

पूछताछ में महिला की संलिप्तता सामने आने पर उसे भी काबू करने के लिए दबिश दी जा रही है। कैंट के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि जमीन में दबी चार किलो चांदी बरामद कर ली है। जल्द अन्य आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा। आरोपियों ने बिहार में दी एक वारदात को भी कबूला है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के इसापुर गांव निवासी मदन उर्फ भद्दा, फौसल्ली व मिलखिया गांव निवासी बिरजू, बाबू, सोनू चिड़िया के रूप में हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static