Rohtak: फाइनेंसर हत्याकांड में भाऊ गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर भेजे

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 05:04 PM (IST)

रोहतक: सदर थाना क्षेत्र के किलोई गांव में फाइनेंसर मनजीत हत्याकांड में पुलिस को शुक्रवार को भाऊ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के के गाजियाबाद विजयनगर सेक्टर-9 निवासी ललित उर्फ लक्ष्मण व रविंद्र उर्फ रवि दोनों का हाल पता बल्लभगढ़, फरीदाबाद के हरीश उर्फ हरिया, पलवल के फरीदपुर निवासी रोहित हाल पता बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।।
 
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने भाऊ गैंग के ही शूटर जसबीर और साहिल के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची। पुलिस ने मुठभेड़ में केवल दो को ही गिरफ्तार किया है, जबकि शादी समारोह में गेट और कार पर रहने वाले दो बदमाशों का कोई सुराग नही लगा है। पुलिस ने फरार दो बदमाशों के बारे में भी पूछताछ करेगी।

झज्जर के डीघल गांव निवासी फाइनेंसर मनजीत के चचेरे भाई की शादी 6 दिसंबर को किलोई गांव स्थित भूमि गार्डन में थी। इस शादी में शामिल होने के लिए फाइनेंसर मनजीत अहलावत गार्डन के हॉल में खाना खाने के लिए बैठा ही था कि भाऊ गैंग के जसवीर और साहिल ने गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी थी। जबकि गेट और कार सवार के सहयोग से दोनों फरार हो गए थे। हालांकि 9 दिसंबर की अल सुबह सीआईए-1 और एसटीएफ की टीम ने जींद रोड पर जसबीर और साहिल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे और उनका अभी पीजीआईएमएस में इलाज चल रहा है।

सीआईए-2 प्रभारी सतीश कादियान ने बताया कि आरोपी ललित उर्फ लक्ष्मण, रविंद्र उर्फ रवि, हरीश उर्फ हरिया और रोहित ने मंजीत हत्याकांड को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस ने चारों को अदालत में पेश किया है जहां से उनका 5 दिन का रिमांड मिला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static