कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के लिए चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 03:30 PM (IST)

कैथल: मंगलवार को कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण के मेले को लेकर रेलवे कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल मार्ग चार स्पेशन ट्रेनेंचलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें सुबह, दोपहर और शाम के समय चलाई जाएंगी। इसके साथ ही कैथल डिपो में यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों को भी जरूरत के अनुसार कुरुक्षेत्र भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि इस बार दिवाली पर दो दिन अमावस्या है। इसी बीच दिवाली से अगले दिन मंगलवार को कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर विशाल मेला लगेगा। मेले में पहुंचने वाले लोगों को परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने यह फैसला लिया है। स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने पत्र जारी करके जानकारी दी है। रेलवे की तरफ से मंगलवार को चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का प्रत्येक स्टेशन पर पांच मिनट की बजाय महज दो मिनट का ठहराव होगा।

ये रहेगी ट्रेनों की समय-सारिणी 
जींद से चलने का समय-----कुरुक्षेत्र पहुंचने का समय
सुबह साढ़े नौ बजे दोपहर 12 बजकर 30 मिनट
दोपहर 12 बजे दोपहर तीन बजे
कुरुक्षेत्र से चलने का समय----जींद पहुंचने का समय
शाम पांच बजे रात साढ़े आठ बजे
रात आठ बजकर 50 मिनट रात 11 बजकर 50 मिनट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static