मृत लोगों के जॉब कार्ड बनाने व विकास कार्यो में सरकारी राशि के गबन का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 09:52 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): पुन्हाना उपमंडल के डूडोली गांव के पूर्व सरपंच पर पंचायत विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर फर्जी जॉब कार्ड बनाने व बिना विकास कराए सरकारी राशि को डकारने का आरोप लगा है। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत सीएम विंडों के मार्फत मुख्यमंत्री से कर पूर्व सरपंच सहित पंचायत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
डूडोली गांव निवासी आसीन ने सीएम विंडो में दी शिकायत में बताया कि गांव के पूर्व सरपंच व पंचायत विभाग के अधिकारियों ने सरकारी राशि का भारी गबन किया है। आरोपियों ने धोखाधडी से उनके फर्जी जॉब कार्ड व फर्जी खाता लगाकर सरकार के खजाने को चूना लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सरपंच व पंचायत विभाग के अधिकारियों ने आपस में साज बाज होकर ग्रामीणों के दो दो फर्जी व कुछ मृत लोगों के नाम से जॉब कार्ड बनाए। इनमें से उसके भाई का भी डबल जॉब कार्ड फर्जी बनाया हुआ है। गांव के ऐसे दर्जनों लोग है जिनके फर्जी रूप से डर जॉब कार्ड बनाए हुए है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में जिन रास्तों को निर्माण कार्य पूरा दिखाया हुआ है उनका निर्माण कार्य हुआ ही नहीं है। ऐसे दर्जनों रास्तो व तालाबों पर फर्जी रूप से काम दिखाकर सरकारी राशि का गबन किया है। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच विजिलेंस से कराने के साथ मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Farmer News: धान खेती छोड़कर दूसरी फसलों की बिजाई पर किसानों को मिलेगा दोहरा लाभ, सरकार खुद देगी राशि
