धोखाधड़ी : नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 03:58 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : आए दिन धोखाधड़ी के नए मामले सामने आ रहे है जहां सीआईए पुलिस ने रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी जिला भिवानी के बड़सी निवासी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उस पर 5 दर्ज मुकदमों को लेकर अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया हुआ था।
बता दें कि वर्ष 2016-17 में रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये लेकर ठगी करने के आरोपी अमित के खिलाफ थाना कोसली में अलग-अलग पांच मुकदमे दर्ज हुए थे। आखिर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उससे सभी मामलों की पूछताछ की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)