20 लाख का लोन दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 09:53 AM (IST)

यमुनानगर : गांव जठलाना निवासी सुभाष चंद ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सुमित कालड़ा से उनकी जान-पहचान थी। नवम्बर, 2020 में वह उन्हें यमुनानगर के रघुनाथ मंदिर में मिला था। वहां पर उसने कहा था कि वह उनका बैंक से 20 लाख रुपए का लोन पास करवा देगा, क्योंकि तब उसे पैसे की जरूरत थी। इसके लिए आरोपी ने उससे दस्तावेज ले लिए। वहीं उसके बेटे कमल से 4 चैक भी लिए। बाद में उसकी पत्नी के नाम पर एक बैंक में खाता खुलवाया और उस खाते के चैक भी अपने पास रख लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब लोन नहीं मिला तो आरोपी ने कहा कि उनका बैंक सिबल स्कोर खराब है, इसलिए बैंक अभी उन्हें लोन नहीं देगा व कुछ समय रुकना पड़ेगा। 

आरोपी ने उसके बेटे और पत्नी के नाम पर 5 स्कूटर ले लिए व कहा कि ये स्कूटर लोन पर लिए हैं व इनकी किस्तें भरते रहेंगे जिससे उनका सिबल ठीक हो जाएगा। इसके बाद उन्हें आसानी से 20 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा। आरोपी ने जो स्कूटर लिए थे उन्हें अपने पास ही रखा। तब एजैंसी वालों ने आरोपी का साथ दिया था और कहा था कि सुमित अच्छा व्यक्ति है। वह लोगों के इस तरह के काम करवाता रहता है। वहीं आरोपी ने स्कूटरों की एक-दो किस्तें ही जमा करवाईं व इसके बाद कोई किस्त नहीं दी। इससे उनके घर पर कंपनी वाले आने लगे। इस तरह से आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने धारा-406 और 420 में केस दर्ज कर लिया है। एस.एच.ओ. जसबीर सिंह ने कहा कि पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस कार्य कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static