बीते 6 दिनों से बिजली सप्लाई न मिलने से ग्रामीणों में रोष, विभाग व मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 02:37 PM (IST)

कालांवाली (श्रवण प्रजापति) : तेज आंधी और बरसात को आए आज 6 दिन बीत गए हैं लेकिन आज भी गांव देसुमलकाना में मोटरों की सप्लाई नहीं पहुंची है। गांव के लोग एकत्रित होकर कालांवाली बिजली निगम के कार्यालय में पहुंचे और मौके पर उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। जिस पर गांव के लोगों ने रोष स्वरूप बिजलीघर के कार्यालय के मुख्यद्वार पर सरकार व बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया।
गांववासी तजेंद्रपाल उर्फ बबू कनैडा, अजयपाल सिंह, गुरनाम सिंह, मंदर खालसा, गुरनाम सिंह उर्फ गाटा, सेवक सिंह, काका सरान, काला सिंह सरपंच आदि ने बताया कि गांव में बिजली नहीं आ रही है और उनकी फसल गर्मी से जल रही है। अब निगम के कर्मचारी कहते हैं कि आपके यहां कोई जेई तैनात नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समय रहते निगम ने उनकी कोई सुनवाई ना की तो बड़ा धरना प्रदर्शन करेगें। जिसकी पूरी जुम्मेदारी निगम की होगी।
उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण फसलों का बुरा हाल है। वहीं दूसरी और देर रात गांव बड़ागुढ़ा में भी गांव के लोगों ने सरकार व बिजली मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करके अपना रोष व्यक्त किया। गांव के लोगों का कहना था कि उन्हें पूरी बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस व बिजली निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रभाव से सप्लाई को चलाया, तब जाकर लोगों ने धरना खत्म किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)