Ambala AirForce Station में घुसपैठ करने वाले संदिग्ध से मिले गैजेट्स व केमिकल, UP का रहने वाला है शख्स
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 04:47 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में एक संदिग्ध ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसे अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया संदिग्ध रामू यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है और पोंटा साहिब में नौकरी करता था। एसपी अंबाला ने कुछ दस्तावेज इससे मिलने की पुष्टि की है। जिसमें इसके अलग-अलग उम्र दर्शाने वाले आईडी प्रूफ ,चेक बुक, पासबूक व कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रस्सी और बिना सिम का मोबाइल व एक लिक्विड पेट्रोल जैसा कैमिकल मिला है।
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि यह किन परिस्थितियों में अंबाला पहुंचा किसके कहने से पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इसे साइकेट्रिस्ट के पास भी लेकर जाएगी, क्योंकि यह बार बार बयान बदल रहा है। फिलहाल पुलिस इसे आज रिमांड पर लेगी ताकि इससे और खुलासा होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)