वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023: गगनदीप ने कनाडा में बढ़ाया भारत का मान, जीते तीन स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 01:45 PM (IST)

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर क्षेत्र के सिकंदरा गांव के सीआरपीएफ जवान गगनदीप सिंह मल्ली ने कनाडा में देश का मान बढ़ाया है। गगनदीप ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 की शूटिंग स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक जीतेे हैं।

 PunjabKesari

60 देशों से पुलिस के जवानों ने लिया हिस्सा

कनाडा के विनिपेग में 28 जुलाई से छह अगस्त आयोजित इस स्पर्धा में 60 देशों से पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गगनदीप ने तीन स्वर्ण पदक लेकर अपने साथ देश, राज्य, जिले व गांव का भी नाम रोशन किया है। उनकी कामयाबी पर सिकंदरा में उनके घर पर परिवार को गांव सहित दोस्त-रिश्तेदार व अन्य लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। इस पर परिजन व गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि गगनदीप की कामयाबी पर उनके गांव में क्षेत्र के लोग परिजनों को बधाई देने पहुंच रहे हैं। गगनदीप सिंह 23 सितंबर 2019 में खेल कोटे से सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, वे इस समय गुरुग्राम में कार्यरत हैं। गगनदीप सिंह की कामयाबी पर उनके मामा व ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन रादौर के प्रधान पम्मी खेड़की व गगनदीप के पिता विक्रम सिंह मल्ली ने रविवार को रादौर में मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static