मनोहर फिल्म नीति से फिल्म कला को मिलेगा मुकाम: फोगाट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 08:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणवी फिल्म "छोरियां छोरो से कम नहीं होती" को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर फ़िल्म के गायक गजेंद्र फोगाट व निर्माता सतीश कौशिक ने अनुभव को सांझा किया। गजेंद्र फौगाट ने कहा कि मुख्यमंन्त्री मनोहर लाल की फ़िल्म नीति उनके नाम व काम की तरह ही मनोहर है। इस फ़िल्म नीति से निकट भविष्य में प्रतिभाशाली कलाकारों को फिल्म क्षेत्र में नित नए मुक़ाम हासिल होंगे। पंचकूला में फिल्म सिटी के लिए 60 एकड़ भूमि भी चिन्हित कर ली गई है, जहां देश दुनिया के कलाकार अपनी शूटिंग कर पाएंगे।
फिल्म के निर्माता सतीश कौशिक ने बताया कि गजेंद्र फोगाट द्वारा गए इस फिल्म के गीत इंस्टाग्राम को बहुत सराहना मिली, जिसे करनाल के विवान में शूट किया गया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक राजेश अमरलाल बब्बर ने कड़ी मेहनत से इसे श्रेष्ठ फिल्म बना के दम लिया।
सतीश कौशिक ने पिछले दिन मुख्यमंन्त्री मनोहर लाल से मिलकर उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू द्वारा दिए पुरस्कार के अनुभव सांझा किए व उनका आशीर्वाद लिया था। फिल्म को ज़ी सिनेमा द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा के अनेकों कलाकार दिखाई देंगे। सतीश कौशिक ने बताया कि बहुत जल्द वे एक ओर नई फिल्म की शुरुआत करने वाले हैं, जिसकी कहानी हरियाणवी पृष्टभूमि पे आधारित होगी। इस फ़िल्म में हरियाणा के बेटे बेटियों का संघर्ष दर्शाया जाएगा।