Ganaur Crime: दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, इस हालत में मिला लड़की का शव, पति समेत 5 पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 03:50 PM (IST)

गन्नौर (कपिल सांडिल्य): गन्नौर में फिर दहेज की बलि एक विवाहिता चढ़ गई है। दरअसल, गन्नौर के गांव अहीर माजरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए और शव लेकर लघु सचिवालय पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पर डीसीपी क्राइम के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर वापस घर लौट गए। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पति सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि अहीर माजरा में अन्नू नाम की महिला का शव मिला है। परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाए है उनकी भी जांच हो रही है, महिला का पति दिल्ली पुलिस का कर्मचारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static