विदेश भेजने के नाम पर युवकों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 09:24 PM (IST)

कैथल(जयपाल): जिले की सीआईए-1 की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर युवकों का अपहरण करके फिरौती मांगने वाले टीम का पर्दाफाश किया है। किडनैप किए गए युवक को कोलकाता से बरामद करके सकुशल उसे घर पहुंचाया गया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि पुलिस को अमृतपाल निवासी बाकल की एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके अनुसार उसके भाई विक्रम को कलकत्ता में किडनैप करके रखा गया है और उससे कोई देसाई नाम का व्यक्ति पैसे की मांग कर रहा है। कैथल सीआईए वन पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले जिला मेरठ,यूपी के रहने वाले गुरदेव उर्फ देव पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी रिठांडा को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश करके 10 दिन पुलिस रिमांड लिया गया,जो पूछताछ के दौरान बताया कि कोई देसाई नाम का व्यक्ति इस गैंग को चला रहा है। जो कलकता का रहने वाला बताता है। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद पता चला कि वह अपने गैंग को मुम्बई में चला रहा है।
जिसके बाद सीआईए ने शिकायतकर्ता को लेकर मुम्बई पहुंच गई। इस दौरान देसाई के तरफ से शिकायतकर्ता से बार-बार पैसे मांगी जा रही थी। पैसे नहीं तो उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। फिर पुलिस द्वारा अपहरण किए गए विक्रम की जान की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए देसाई नाम के व्यक्ति को पैसे देने की योजना बनाई गई। योजना के अनुसार उसे दिल्ली में 10 लाख रुपए दिए गए। इसके बाद भी वह लड़के को छोड़ने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने लगा।
फिर पुलिस द्वारा अगला प्लान तैयार किया गया और यह पता किया गया कि मुम्बई में आगे पैसे लेने कोन आता है। उनकी मांग के अनुसार 2 लाख रुपए और दिल्ली में दोबारा डिलिवर करवाए गए। इस दौरान पैसे लेने आए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पैसे देकर इस मामले में संलिप्त आरोपियों को गिफ्तार गया। सभी आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिससे मामले की गहनात से जांच की जा सके। साथ ही पुलिस टीमों को भी कोलकाता रवाना किया जाएगा, जिससे वहां चल रहे इस तरह के कारनामें का पर्दाफाश किया जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)