गैंग्स ऑफ इंडिया फिल्म इस वर्ष हाेगी रिलीज, जुड़ेंगे जाने माने चेहरे

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कोई जमाना था जब बॉलीवुड एक्टर-एक्टर्स की पंजाबी फिल्मों में काम करने में दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है। अब बॉलीवुड के नामी एक्टर पंजाबी फिल्मों में काम करना अच्छा समझते हैं। बॉलीवुड की कई नामी हीरोइन ने पिछले समय के दौरान पंजाबी फिल्मों में काम कर इस बात पर मोहर लगा दी है।

हेमा मालिनी ने भी पंजाबी फिल्म मिट्टी -विरासत बब्बरां दी बनाकर पालीवुड व बॉलीवुड की निकटता बढ़ाई। अब इस कड़ी में एक और फिल्म बनने जा रही है गैंग्स ऑफ इंडिया। पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे मिलकर यह बड़ा कदम उठाने जा रहे है, मिट्टी के एसोसिएट डायरेक्टर अमरिंदर गोराया द्वारा लिखी गई कहानी पर म्यूजिक डायरेक्टर मिस्टर वाओ (कुलविंद्र बिल्ला की प्राहुना, हेमा मालिनी की मिट्टी व बनबैत फिल्म्स की नी मैं सस कुटनी फेम) ने फिर से म्यूजिक का जिम्मा लिया है जबकि डायरेक्शन अमरिंदर गोराया व जीत रातुल करेंगे। वहीं अंग्रेज पुत के प्रोड्यूसर गुरदियाल सिंह सिधु, दविंद्र जस, जस मान के साथ मिलकर प्रोडक्शन संभालेंगे ।

गैंग्स ऑफ इंडिया एंटरनमेंट के साथ साथ समाज के बिगड़ते हालातों पर एक कटाक्ष साबित होगी। कैसे बेरोजगारी व सामाजिक परेशानियों से मजबूर होकर आज का युवा गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाता है, कुछ इस पर केंद्रित रहेगी गैंग्स ऑफ इंडिया। सबसे खास बात इसमें थिएटर के जाने माने चेहरे जुड़ेंगे व पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने गायक गीतों को अपने बोल देंगे।

मिट्टी फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर अमरिंदर गोराया ने बताया कि कुल मिलाकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की ग्रोथ को बॉलीवुड पहुंचाने का प्रयास होगा व पंजाब के जाने माने कलाकार भी मुंबई की तरफ कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सब का साथ आवश्यक है, इस फिल्म के साथ जगदीप सिंह मान अपना एक्टिंग करियर भी शुरू करेंगे।

प्रोड्यूसर गुरदियाल सिंह ने कहा कि पंजाबी से हिंदी की ओर कदम उठाया है, ताकि ज्वलंत मैसेज पूरे देश तक पहुंच जाए। 2020 में ही बनकर तैयार व रिलीज होगी गैंग्स आफ इंडिया, जिसे अल्पाइन एंड सिधु मोशन पिक्चर्स, एम एस मोशन पिक्चर्स, कमेराक फिल्म्स, स्टाइल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static