तिहरे हत्याकांड मामले में पकड़े गए गैंगस्टर काला राणा का रिमांड खत्म, करनाल अस्पताल में मेडिकल कराने पहुँची STF
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 04:56 PM (IST)
            
            करनाल : STF की टीम आज गैंगस्टर काला राणा को करनाल अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए पहुँची। काला राणा का रिमांड आज खत्म हुआ। बता दें कि बीते दिनों काला राणा को थाईलैंड से पकड़ा गया था। STF नें खेड़ी लक्खा सिंह गांव में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए काला राणा को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड लिया था।आज रिमांड खत्म हुआ। आज काला राणा का एसटीएफ की टीम यमुनानगर कोर्ट में पेश करेगी।
STF टीम के द्वारा मेडिकल कराने के लिए अस्पताल में लेकर पहुँचे STF टीम के जांच कर्मचारी अंकित ने बताया कि खेड़ी लखा सिंह ट्रिपल मर्डर केस में गुरुग्राम से प्रोडक्शन वारंट पर हमने इसे रिमांड पर लिया था। आज रिमांड खत्म हो रहा है। अब यमुनानगर पेश कर रहे हैं।
आपको बता दें यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह में बीते महीनों ने बदमाशों द्वारा तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पूछताछ के लिए हरियाणा एसटीएफ टीम द्वारा काला राणा को रिमांड पर लिया गया है। मामले में क्या कुछ निकल कर आया। इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी एसटीएफ टीम द्वारा नहीं साझा की गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)