गैंगवार से दहल उठा भिवानी, गैंगस्टर जयकुमार उर्फ भादर को सोनू मीठी गैंग ने गोलियों से भूना
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 08:15 PM (IST)

भिवानीः जनपद में एक बड़ी गैंगवार की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिवानी ब्लॉक में बुधशैली-घंघाला के पास 2 गैंगों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस गैंगवार में एक गैंगेस्टर जय कुमार उर्फ भादर की मौत की खबर आ रही है। सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में भादर को नागरिक आस्पताल ले गई। जहां मंगलवार को भादर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि सोनू मीठी गैंग ने भादर की हत्या की है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार भादर अपनी पिकअप वाहन में 2 साथियों के साथ कहीं जा रहा था। इस दौरान सोनू मीठी की गैंग ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गैंगेस्टर जय कुमार उर्फ भादर की मौत हो गई।
गौरतलब है कि जयपाल उर्फ भादर के खिलाफ करीब 32 मामले दर्ज हैं। उस पर लूट, गैंगवार, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी सोनी मीठी गैंग से काफी दिनों से तानातानी चल रही थी। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)