अमन उर्फ गप्पू हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, CIA ने मुख्य आरोपी बंटी कौशल को 3 साल बाद किया अरेस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 08:08 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अमन उर्फ गप्पू हत्याकांड के मुख्य आरोपित और 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश बंटी कौशल को सीआईए-2 की टीम ने 3 साल 1 महीने तीन दिन बाद ऋषिकेश से धर-दबोचा। आरोपित बंटी कौशल को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया गया। बंटी कौशल पर हत्या सहित आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं और कई में कोर्ट ने उसे भगौड़ा भी घोषित कर दिया है।
अमन उर्फ गप्पू हत्याकांड से पहले भी बंटी पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं। 26 फरवरी 2022 को दिनदहाड़े बंटी कौशल ने मिशन अस्पताल में अमन उर्फ गप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह फरार चल रहा था। सीआईए-2 के इंस्पेक्टर मोहिंद्र सिंह की अगुवाई में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम ने ऋषिकेश में डेरा डाला हुआ था।
बता दें आरोपी विक्रम उर्फ बंटी कौशल ने गप्पू हत्याकांड को अंजाम दिया था, उस समय वह पैरोल पर आया हुआ था। उसने अस्पताल में भर्ती अपनी सहयोगी के माध्यम से गप्पू को मिशन अस्पताल में बुलाया था, जहां उसे 5 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)