नगर परिषद के डंपिंग प्वाइंट पर सैकड़ों एकड़ में फैले कूड़े में लगी आग, आसपास के लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 12:56 PM (IST)

भिवानी : भिवानी-दादरी मुख्य मार्ग पर नगर परिषद के डंपिंग प्वाइंट पर सैकड़ों एकड़ में फैले कूड़े में सोमवार को आग लग गई। आग कूड़े में लगी आग काफी दूर तक फैल गई है। कूड़े में लगी आग से भारी मात्रा में उठ रहे धुएं के गुब्बार के कारण कचरा निस्तारण केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारियों का दम घुटने लगा। जिसके कारण कचरा निस्तारण में लगे कर्मचारी काम छोड़ कर जाने को मजबूर हो गए।

6 घंटे से आग बुझाने में जुटे फायर कर्मी

आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर करीब 4 से 5 फायर वैन पहुंची, लेकिन करीब 6 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। वहीं कचरे से निकल रहा धुआ उद्गम स्थल से करीब 12 किलोमीटर तक आसपास के क्षेत्र में फैल गया। जिसकी वजह से ग्रामीणों को भी हवा में धुआं होने के कारण घुटन महसूस हुई। वहीं लोहारू रोड और चरखी दादरी रोड पर वाहन चालकों को भी धुएं की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।

काफी दूर तक फैल गई है आग

आगजनी को लेकर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बताया कि कूड़े में जहां आग लगी है, वहां तक पहुंचना संभव नहीं है। क्योंकि यहां खुले में सैकड़ों कचरे के ढेर लगे हैं। इसलिए आग पर काबू पाने में भी काफी परेशानी आ रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static