मौसम व लॉकडाउन की मार झेल रहे बागवान, बोले- इस बार 60 से 70 फीसदी तक हो चुका नुकसान
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 03:58 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी): बेमौसमी बरसात व बार बार आंधी तूफ़ान ने इस बार बागवानों की चिंता को बढ़ा रखा है। बागवानों के मुताबिक इस बार आम की फसल तैयार होने से लेकर अब तक मौसम की मार से 60 से 70 प्रतिशत खराब हो चुकी है।
रादौर में करीब 50 एकड़ में फलों की खेती करने वाले शहजाद ने बताया की इस वर्ष आम व अन्य फलों की फसल पर मौसम की मौसम की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कल आए तूफान से भी काफी कच्चा आम बाग में पेड़ से झड़ चुका है।
शहजाद ने कहा कि एक तरफ मौसम की बेरुखी, तो दूसरी और लॉकडाउन के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में बागवानों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है, अब देखना होगा की सरकार इन फल उत्पादक किसानों की कोई मदद करती है या नहीं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)