गौशाला का लैंटर गिरने से 5 गौवंश की मौत, निर्माण के दैरान हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 06:10 PM (IST)

हिसार:हिसार की श्रीदेवी गौशाला में निर्माण के दौरान छत का लैंटर गिरने से  2 गाय, 2 बछड़ों व 1 बैल की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। दमकल, नगर निगम, पुलिस व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार गौशाला में निर्माण का काम चल रहा था। लगभग 12.05 पर अचानक से एक दीवार गिर गई, जिसके बाद देखते ही देखते गौशाला में लगभग 1000 फुट पर डला छत का लैंटर ढह गया।
PunjabKesari
गनीमत यह रही की इस दौरान ज्यादातर गौवंश दूसरी जगह था। इस हादसे में लैंटर के नीचे दबने से 2 गाय, 1 बैल और 2 बछड़ों की मौत हो गई, जबकि कुछ गौवंश घायल हैं। सूचना के बाद सहायता के लिए नगर निगम, पुलिस व दमकल की टीम पहुंची।
PunjabKesari
इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग भी सहायता के लिए पहुंचे। घटनास्थल पर मेयर शकुंतला राजीवाला, निगम कमिश्नर अशोक बंसल, पार्षद अनिल जैन, नरेंद्र शर्मा व गौशाला कमेटी के पदाधिकारी मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static