चयनित कम्प्यूटर साइंस टीचर आज व कल दस्तावेज सत्यापन करवाएं

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 09:04 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सैकेंडरी शिक्षा विभाग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सिफारिश किए गए पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स कम्प्यूटर साइंस (हरियाणा कैडर के शेष) के पद के सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे 3 दिसम्बर को रोल नंबर 1 से 200 तक और 4 दिसम्बर को रोल नंबर 201 से 394 तक महानिदेशक, सैकेंडरी शिक्षा विभाग, शिक्षा सदन, सैक्टर-5, पंचकूला में दस्तावेज सत्यापन समिति के समक्ष प्रस्तुत हों। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर सुबह 9.30 बजे महानिदेशक, सैकेंडरी शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचना होगा और पद पर नियुक्ति के लिए अपने मूल प्रमाणपत्र, दस्तावेज तथा अन्य कागजात लाने होंगे। उन्हें पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स कम्प्यूटर साइंस के पद पर नियुक्ति के लिए अपने संबंधित दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित फोटो प्रतियां भी लानी होंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static