इस दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मिलेगा एक लाख, यह हैं शर्तें

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश के 18 से 70 वर्ष की आयु के किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है, तो हरियाणा सरकार उसके परिवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता बीमा योजना के तहत एक लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकार के समय यह योजना राजीव गांधी दुर्घटना बीमा योजना के नाम से चलाई जाती थी, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर व्यक्ति की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष और उसका नाम बीपीएल सूची में शामिल होना व वह व्यक्ति परिवार का मुखिया होना अनिवार्य था, तभी उस परिवार को योजना का लाभ मिलता था। परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर हमने इन शर्तों को हटाने का निर्णय लिया है और आयु सीमा को 18 से 70 वर्ष की है। योजना के तहत एक लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी बशर्ते कि वह केंद्र सरकार की ऐसी अन्य योजना का लाभार्थी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static