500 में से 490 अंक लेकर जिले में प्रथम, प्रदेश में पाया तीसरा स्थान

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 03:07 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर): रेवाड़ी के गांव धवाना रहने वाली छात्रा गिफ्टी ने 12वीं कक्षा में हरियाणा बोर्ड के अंतर्गत साइंस संकाय में राज्य में तीसरा और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंदौला स्थित जीवन ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा गिफ्टी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं।

गिफ्टी ने बताया कि उसने शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की। हर रोज स्कूल के अलावा घर पर रेगुलर 6 घण्टे स्टडी की है। स्कूल में जो पढ़ाया उसका घर पर रिविजन करना रूटीन दिनचर्या में शामिल रहा। रोजाना सुबह स्कूल जाने से पहले भी दो घण्टे पढ़ाई करती थी। इसी सक्सेस मंत्र से वह राज्य में टॉप थ्री पर पहुंची है। स्कूल में शिक्षकों का भी पूरा सहयोग रहा है।

गिफ्टी के पिता अनिल कुमार खेती करते हैं और माता सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका कार्यरत है। माता-पिता व अन्य परिजनों को सफलता पर गर्व है। अब गिफ्टी आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static