गुंडागर्दी: गाड़ी सजाकर व शादी का पोस्टर लगा युवती के घर पहुंचा युवक, अपहरण का किया प्रयास
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 09:37 AM (IST)

भूना : नजदीक के एक गांव में एक युवक अपने दोस्त सहित गाड़ी को दूल्हे की तरह सजाकर व गाड़ी पर अपने नाम के साथ एक युवती का नाम लिखा पोस्टर लगाकर युवती के घर जा धमका तथा उसके परिजनों को नकली पिस्तौल दिखाकर युवती के अपहरण का प्रयास किया। परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दोनों युवक भाग निकले। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक युवक को चोट भी लगी व उपचार के लिए भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल हो गया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के याद उसको अग्रोहा रैफर कर दिया।
युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके फोन पर पिछले 3 महीने से एक युवक फोन कर उन्हें उनकी लड़की उठा ले जाने व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। परिवार की बदनामी के भय से उन्होंने किसी को नहीं बताया। आज सुबह 9 बजे के करीब भूना निवासी योगेश भाटिया पुत्र अशोक भाटिया एक अन्य युवक के साथ गाड़ी को दूल्हे की तरह सजाकर व गाड़ी में अपने नाम के साथ उसकी पुत्री का नाम लिखा पोस्टर लगाकर उसके घर आया और पिस्तौल दिखाकर उसकी बेटी के अपहरण का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए जिन्हें देखकर आरोपी अपने साथ आए दूसरे युवक के साथ फरार हो गया। धक्का- मुक्की में योगेश को चोट भी लगी तथा उसकी पिस्तौल वहीं गिर गई। जांच करने पर पिस्तौल नकली पाई गई।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तथा गाड़ी कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। जांच अधिकारी एस.आई. रविंद्र कुमार ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी आरोपी योगेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी योगेश का भूना में भगत सिंह पार्क के पास साई रेस्टोरेंट नाम से होटल है। बहरहाल योगेश अग्रोहा अस्पताल में उपचाराधीन है। वारदात में प्रयुक्त की गई पिस्तौल खिलौनानुमा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)