Love Marriage करवाने की मिली सजा: छत से गिरकर युवती की मौत, 6 माह की थी गर्भवती
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 09:15 AM (IST)

रेवाड़ी: मंगलवार को 24 वर्षीय 6 माह की गर्भवती महिला की छत से गिरकर हुई मौत को लेकर मायके वालों ने हत्या का संदेह जताते हुए थाना शहर में केस दर्ज कराया है। उत्तराखंड के जिला उधमपुर की पूजा शर्मा का विवाह एक साल पूर्व मोहल्ला नई आबादी के ललित से हुआ था। दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
सोमवार को पूजा शर्मा घर की छत पर गई थी और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत ट्रॉमा सैंटर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक रैफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। मायके से पहुंचे पिता सुधीर शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी पूजा ने एक साल पहले लव मैरिज की थी।
ललित दहेज के लिए पूजा से मारपीट व गाली-गलौज करता था जिसकी शिकायत पूजा ने काशीपुर महिला आयोग को भी दी थी। वह जून माह से उसके पास ही रह रही थी और वह एक सप्ताह पूर्व ही ललित उसे लेकर आया था। वह 6 माह की गर्भवती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बेटी छत से गिरी नहीं है, बल्कि उसे धक्का देकर मारने का संदेह है। पिता की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।