ईएसआई अस्पताल कर्मी ने बेसमेंट में ले जाकर युवती से की छेड़छाड़
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 07:09 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर एरिया में ईएसआई अस्पताल कर्मी द्वारा बेसमेंट में ले जाकर युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती अपनी दादी को दवा दिलाने के लिए अस्पताल गई थी। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा युवती से शिकायत वापिस लेने के लिए आग्रह किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, बीती 15 जुलाई की सांय करीब छह बजे युवती अपनी दादी को दवा दिलाने के लिए ईएसआई अस्पताल मानेसर गई थी। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा कि उसे अस्पताल के बारे में कुछ नहीं पता था तो वह ग्राउंड फ्लोर में से जा रही थी तो उसे अस्पताल का स्टाफ मुकेश मिला गया। मुकेश ने युवती से कहा कि वह उसकी मदद करेगा। अस्पताल के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण युवती मुकेश के पीछे-पीछे चलने लगी।
आरोप है कि मुकेश उसे अस्पताल के बेसमेंट में ले गया जहां उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर मुकेश ने उसे अपनी तरफ खींचा और जबरदस्ती करने लगा। इस पर युवती किसी तरह उसके चंगुल से छूट आई और अस्पताल प्रबंधन को इसकी शिकायत दी। आरोप है कि इस बारे में पुलिस को शिकायत देने पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। जब अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो युवती ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।