खाली पड़े प्लॉट से सड़ी गली हालत में मिला युवती का शव, नहीं हुई पहचान
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 06:21 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले के जगाधरी शर्मा टेंट हाउस के पास खाली प्लॉट में 20 वर्षीय युवती का सड़ी गली हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने तुरंत ही फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया। बताया जा रहा है कि आज खाली पड़े प्लॉट की सफाई कराने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई थी। जैसे ही खुदाई का काम शुरू हुआ, तभी खुदाई के दौरान एक लड़की का गली सड़ी हालत में शव मिला।

काफी दिनों से प्लॉट से आ रही थी बदबू
स्थानीय निवासी देवेंद्र ने बताया कि काफी दिनों से खाली प्लॉट से बदबू आ रही थी। पहले हमने सोचा कि शायद कोई चूहा मरा पड़ा है या किसी और चीज से यह बदबू आ रही है, लेकिन जब आज प्लॉट की सफाई का काम जेसीबी मशीन से करवाया गया। उस दौरान एक लड़की का शव बरामद हुआ है।
वहीं चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि खाली प्लॉट में एक शव पड़ा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और हम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है और आगे जांच जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)