गुड़गांव वासियों को नहीं मिलेगा पानी, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव वासियों के लिए 30 घंटे बेहद मुश्किल भरे होने वाले हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से गुड़गांव में पानी की आपूर्ति रोकने की तैयारी कर ली है। इससे गुड़गांव के करीब 10 लाख लोग प्रभावित होंगे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, गुड़गांव के चंदू स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जीएमडीए द्वारा 100 एमएलडी का नया प्लांट बनाया गया है। इस ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति शहर को करने के लिए कनेक्शन किया जाना है। ऐसे में नई लाइन को पुरानी लाइन से जोड़ने का कार्य किया गया है। इसके लिए जीएमडीए द्वारा 7 अप्रैल का दिन निश्चित किया है। यह कार्य 7 अप्रैल की सुबह 11 बजे किया जाएगा जो 8 अप्रैल की शाम 5 बजे तक पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। करीब 30 घंटे में दिन रात लगकर यह कार्य पूरा कर शहर में पानी की आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा।
जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा के मुताबिक, इस कार्य को किए जाने के दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। इससे पुराने गुड़गांव के सेक्टर-4, 5, 7, 9, 11, 12 सहित दयानंद कॉलोनी, पुराना गुड़गांव, लक्ष्मण विहार, छोटी माता मंदिर एरिया सहित सेक्टर-81 से 115 तक रहने वाले लोग प्रभावित होंगे। इसके अलावा इस कार्य को किए जाने के दौरान गांव धनकोट, चंदू, सेक्टर-10, 33, 37डी, 38, सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-42 से 74 व बादशाहपुर एरिया की पेयजल आपूर्ति 12 घंटे तक प्रभावित रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह 6 अप्रैल से पानी का इस्तेमाल बहुत ही संभलकर करें।