Gohana: निजामपुर में पंचायत गबन कांड, महिला सरपंच और ग्राम सचिव सस्पेंड
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 01:15 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव निजामपुर में पंचायत फंड में करोड़ों के गबन के आरोपों के चलते जिला प्रशासन ने महिला सरपंच राधिका और ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद की गई है।
मामले की शिकायत
गांव निजामपुर निवासी व आरटीआई कार्यकर्ता अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि मौजूदा महिला सरपंच राधिका ने अपने पति व देवर के साथ मिलकर पंचायत के लगभग 60–70 लाख रुपए का घोटाला किया है। अनिल कुमार के अनुसार उन्होंने जब RTI के माध्यम से घोटाले की जानकारी निकालनी चाही तो अधिकारियों ने मामला दबाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, सरपंच द्वारा सात पंचों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर अनिल कुमार के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई।
हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
अनिल कुमार ने पूरे मामले की शिकायत लेकर हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को दो महीने के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। लेकिन जिला प्रशासन समय पर रिपोर्ट पेश करने में विफल रहा, जिसके बाद हाईकोर्ट ने अवमानना का नोटिस जारी किया।
जिला प्रशासन की कार्रवाई
हाईकोर्ट की कार्रवाई के बाद जिला उपायुक्त सोनीपत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच राधिका और ग्राम सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शिकायतकर्ता के आरोप
अनिल कुमार और उनके वकील आशीष एडवोकेट ने मीडिया को बताया कि सरपंच ने पंचायत की पट्टे पर दी जाने वाली जमीन की बोली से मिले पैसे पंचायत खाते में जमा नहीं करवाए। गांव के दो स्वागत द्वारों के निर्माण में भी घोटाला कर पैसा देवर की फर्जी कंपनी में ट्रांसफर कराया। गांव के खेल स्टेडियम के पास अपने परिवार की सुविधा के लिए 27 फीट चौड़ा अवैध रास्ता बनवाया, बिना पंचायत की अनुमति के। सरपंच के देवर ने पंचायत खाते से 2–2 लाख रुपए तक निकालने के कई सबूत मौजूद हैं।
लगातार शिकायतों के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई है और अब हाईकोर्ट के आदेशों पर सरपंच व सचिव के खिलाफ जांच आगे बढ़ेगी। शिकायतकर्ता का कहना है कि वे न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखेंगे।