Gohana: बुजु्र्ग ने दिखाया जज्बा, चोरी कर रहे युवक के पीछे दौड़कर दबोचा...
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 04:57 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना शहर में बुजुर्ग द्वारा एक चोर को रंगे हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी और आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार श्याम सिंह गोहाना के गांव बड़ौत का रहने वाला है। श्याम सिंह ने बताया, वह शुक्रवार को गोहाना में बैंक से 50 हजार रूपये निकलवाकर अपने घर आ रहा था। जब वह रोहतक गेट के पास रास्ते में दवाई लेने के लिए केमिस्ट की दुकान पर रुका तो आरोपी युवक ने बैग में रखे पैसे निकालने का प्रयास किया।
बुजुर्ग को देखकर भागने लगा आरोपी
जब बुजुर्ग दवाई लेकर वापस अपनी साइकिल की तरफ मुड़ा तो उसको देख युवक भागने लगा। युवक पर शक हुआ तो बुजुर्ग ने उसके पीछे दोड़कर पकड़ लिया। बुजुर्ग ने डायल 112 पर इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अपने साथ सिटी थाना में ले गई
बैग में कट लगाकर किया चोरी का प्रयास
बुजुर्ग श्याम सिंह के अनुसार जब वह दवाई लेने रुका तो इस युवक ने बैग में कट लगा कर पैसे निकालने का प्रयास किया। जब मेरी नजर उस पर पड़ी तो मुझे देख भागने लगा। उसे पकड़ लेने पर पता चला कि वह पैसे नहीं निकाल पाया। वहीं, इस मामले में अभी पुलिस ने चोर से पूछताछ की बात कहकर मीडिया के समाने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)