गोहाना में दिनदहाड़े युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, भागने की कोशिश रही नाकाम, शहर में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 07:58 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में दिनदहाड़े गोलियां मार कर शख्स को मौत के घाट उतार दिया। कार में आए 3 बदमशों ने गोहाना में बीच-बाजार एक स्कॉर्पियो में सवार युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। कई गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव ईशापुर खेड़ी निवासी अजय के रूप में हुई है। दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद गोहाना में पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार मृतक अस्पताल में परिवार के सदस्य से मिलकर वापस पुराने बस स्टैंड पर अपनी स्कार्पियो सवार अजय मिलकर वापिस गांव जा रहा था। तभी हस्पताल से कुछ दूरी पर वरना कार सवार तीन युवकों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। तोबड़तोड़ फायरिंग में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

PunjabKesari

मृतक पर हत्या का केस

जानकारी यह भी है कि 2016 में गांव ईशापुर खेड़ी में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इस हत्या में मृतक आरोपी था और तब से जेल में था। अभी वह जमानत पर बाहर आया हुआ था। हत्या का बदला लेने के इरादे से अजय की हत्या होने की बात सामने आई है। वहीं मौके पर पहुंची डीसीपी भारती डबास ने बताया कि पुलिस ने 3 में से एक आरोपी को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static