गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने रचा इतिहास, यूथ ओलिम्पिक में जीता स्वर्ण पदक (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 12:04 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण घनखड़): झज्जर के गांव गोरिया की बेटी अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर ने एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है। मनु ने यूथ ओलिम्पिक गेम्स में वुमन कैटेगरी के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है।ओलिम्पिक गेम्स के इतिहास में शूटिंग में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है। मनु ने 236.5 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। मनु ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड कप के इंडिविजुअल और टीम इवेंट में भी मनु ने दो गोल्ड मेडल जीते थे। मनु का यह इस साल का छठा स्वर्ण पदक है और वह अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 से ज्यादा पदक हासिल कर चुकी है।


PunjabKesari

बता दें कि मनु भाकर झज्जर के गोरिया गांव की रहने वाली हैं और गांव के ही यूनिवर्सल सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ती है। मनु भाकर का कहना है स्वर्ण पदक जीतना उनका सपना साकार होने जैसा है। पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए मनु ने अपने माता-पिता, कोच और फैन्स को धन्यवाद कहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static