हरियाणा के 2.62 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 3 प्रतिशत बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 09:07 AM (IST)

अंबाला: हरियाणा में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गुरुवार को प्रदेश के 2.62 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ जनवरी से मार्च 2022 तक तीन महीने का एरियर भी मई की पेंशन में दे दिया जाएगा।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए अनुबंध के कर्मियों को भी महंगाई भत्ता देने की मांग की है। लांबा ने कहा कि संघ ने 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का पत्र जारी करवाने की मांग की थी। इसके बाद सरकार हरकत में आई और सरकार ने पत्र पर कार्रवाई करते हुए यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी देरी किए सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता देने की मांग सरकार से की है ताकि आसमान छूती महंगाई में इन ठेका कर्मियों को भी हल्की सी राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static