छात्राओं के लिए Good News : महम क्षेत्र से रोहतक के लिए चलेंगी Roadways की 20 बसें, जानें-रूट प्लान

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 08:38 AM (IST)

रोहतक/चंडीगढ़ (धरणी) : जिला में विशेष तौर पर महम क्षेत्र से रोहतक शहर में पढ़ने आने वाली कॉलेज की छात्राओं के समक्ष बसों को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा शनिवार 19 अक्तूबर से महम क्षेत्र में विभिन्न रूटों पर 20 महिला बसें चलेंगी। इतना ही नहीं इन बसों को सुचारू रूप से संचालन की निगरानी के लिए परिवहन विभाग द्वारा निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। 

यातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार महम क्षेत्र में महिला बसों की संख्या को बढ़ाया गया है। इससे विशेष तौर पर इस क्षेत्र से कॉलेज में पढऩे आने वाली छात्राओं के सामने आवागमन को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा सामान्यजन को भी पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। 

परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार बनाया गया है बसों के संचालन का रूट प्लान 

परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन के लिए बाकायदा रूट प्लान तैयार किया गया है। यातायात महाप्रबंधक श्री गोगिया ने बताया कि महम से गांव सीसर, किशनगढ़, बलंभा, खरकड़ा, मदीना व बहुअकबरपुर से होते हुए बस रोहतक आएगी। इसी प्रकार महम से गांव भराण और मदीना होते हुए रोहतक आएगी। महम से मातो भैणी, भैणी महाराजपुर, भैरों भैणी, महम, खरकड़ा व मदीना होते हुए रोहतक आएगी। गांव सैमाण, बडाली, महम, खरकड़ा, मदीना, बहु होते हुए रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गांव निंदाना, गुगाहेड़ी, खरक-बैंसी, लाखनमाजरा व चांदी से रोहतक तक चलेगी। इसी तरह गांव मोखरा-टेकना, बहु होते हुए रोहतक आएगी। इसी प्रकार से गांव बलंबा, खरकड़ा व मदीना होते हुए बस रोहतक आएगी। इसी तरह गांव गिरावड़, खरैंटी, चांदी, इंदरगढ़, भगवतीपुर से होते हुए रोहतक आएगी और इसी तरह रोडवेज बस महम से गांव खरकड़ा, मदीना व बहु होते हुए रोहतक आएगी। इसी प्रकार से ये बसें इन रूटों पर वापिस जाएंगी।

बसों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर निरीक्षकों की लगाई जिम्मेवारी 

यातायात महाप्रबंधक ने बताया कि छात्राओं के लिए चलाई गई बसों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर निरीक्षकों की जिम्मेदारी लगाई गई है। ये निरीक्षक प्रतिदिन बसों की संचालन की रिपोर्ट रोहतक रोडवेज कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। महम क्षेत्र से संचालित की गई छात्राओं की बसों के लिए रोहतक कार्यालय से यातायात प्रबंधक नवीन कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से महम बस स्टैंड पर महिला विशेष बसों के लिए उप निरीक्षक सतपाल और हरिओम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षक सुरेश रंगा व सतबीर सिंह बसों के संचालन की निगरानी कर उनका चलना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार से उप निरीक्षक श्रवण व संजीव बसों के संचालन की निगरानी करेंगे।

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शनिवार से महम क्षेत्र में विभिन्न रूटों पर चलेंगी 20 बसें

जिलाभर में अन्य रूटों के साथ-साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विशेष तौर पर महम क्षेत्र में बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि इस क्षेत्र से रोहतक पढऩे आने वाली छात्रों के समक्ष किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसी के चलते शनिवार से विभिन्न रूटों पर महिला बसों की संख्या बढ़ाई गई हैं। इनकी निगरानी के लिए निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

छात्रों के समक्ष नहीं रहने दी जाएगी बसों को लेकर परेशानी : डीसी

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला में विशेष तौर से महम क्षेत्र से रोहतक आने वाली व रोहतक से महम क्षेत्र में जाने वाली छात्राओं के समक्ष बसों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। शनिवार से रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई गई है। यहां छात्राओं की सुविधा के लिए 20 बसें विभिन्न रूटों पर चलेंगी। इसके अलावा आमजन को भी जिला में परिवहन को लेकर परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static